राज्य ब्यूरो, स्वर्णिम भारत न्यूज़, कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में पीड़िता के पोस्टमॉर्टम की तस्वीरें सीबीआइ को जांच में मदद कर सकती हैं। पीड़िता के एक सहपाठी ने पोस्टमॉर्टम के दौरान अपने मोबाइल से शव पर चोट के निशान की करीब से 15 तस्वीरें खींची थीं। केंद्रीय एजेंसी ने इन तस्वीरों को फोरेंसिक जांच के लिए दिल्ली भेजा है।
बता दें कि पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी पर सवाल उठे हैं। सीबीआइ का कहना है कि वीडियोग्राफी में शव पर चोट के निशान की तस्वीरें स्पष्ट नहीं हैं। इस मामले में केंद्रीय एजेंसी ने पोस्टमॉर्टम करने वाले डाक्टरों में एक डा. अपूर्ब बिस्वास तथा दो मुर्दाघर सहायकों से पूछताछ की है।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.